1 - हमारी खुशी का राज ना पूछों
हम खुश क्यों है ये आज ना पूछों
मै अपनी उम्र से कई बरस बड़ा हूँ
वक़्त से पहले मुश्किलों से लड़ा हूँ ...
:- जीतेन्द्र गुरदह
___________________________
2 - व्यक्ति का बडा होना आसान नही होता
हर बडा व्यक्ति इन्सान भी नही होता ,
बहुत घूमते है भेड़िये भी दुनिया में
मगर हर व्यक्ति भेड़िया भी नही होता ।।
© जीतेन्द्र गुरदह
___________________________
Read More! Earn More! Learn More!