तुही मेरी प्यास तू ही सबसे खास's image
401K

तुही मेरी प्यास तू ही सबसे खास

कल तक जो साथ था, अब सिर्फ ख्वाबों में पास है,

जिसके बाँहों में था बसेरा, उससे मिलने की आस है,

दुनियाँ बदली या बदला सिर्फ तू, ये खबर नहीं मुझको,

जानता इतना ही हूँ की तुही मेरी प्यास तू ही सबसे खास है!!

 

बेवजह मुंह मोड़ कर यूँ चल तो दिया है तु,

बीच मझधार में कश्ती जो छोड़ गया है तु,

शायद तेरा इस तरह जाना भी एक अनायास ही है,

Tag: Love और2 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!