किस कदर तुम मुझसे इतना प्यार कर लेती हो's image
349K

किस कदर तुम मुझसे इतना प्यार कर लेती हो

मेरी जाना, तुम हर दफ़ा

कैसे ये कमाल कर लेती हो

रूठने का ख़्याल भी ग़र आए मुझे

पहले ही उसके तुम मुझसे सवाल कर लेती हो,

मिलने जो आऊँ किसी रोज़ तुमसे मैं

हटा शर्म का पर्दा आगे अपना गाल कर

Tag: poetry और3 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!