
तुम आखिरी संगीत हो,
तुम आखिरी बहती हवा,
तुम आखिरी हो चांदनी ,
तुम आखिरी मन की हया,
तुम आखिरी खिलती कली,
तुम आखिरी नदिया की धार,
तुम आखिरी कोयल की कूक,
तुम आखिरी मुहब्बत का सार,
तुम आखिरी बारिश की बूंद,
तुम आखिरी सागर का ज्वार,
तुम आखिरी आंखों का अश्रु,
तुम आखिरी स्वयंवर का हार,
तुम आखिरी सांसों का ख्वाब,
Read More! Earn More! Learn More!