Gareebi ka krandan's image


गरीबी का क्रंदन


आधे तन कपड़ा लपेटे

आधे मन लज्ज़ा समेटे

प्रश्न है ये कौन है 

जिसने इक उंगली उठा

बेपर्दा तुमको कर दिया ।


दौलते ढेरों कमा कर

हवस खाने की बढ़ा कर

अट्टालिका में बैठ तुमने

रेशमी लिबास पहन

खुद को नंगा कर लिया ।


लैवेंडर में पसीना बदल

Read More! Earn More! Learn More!