हवाओं की तरह तेरा साथ हैं,
तेरी हर दुआ मे मेरा नाम है,
मेरी हर खुशी तेरी खुशी है,
मेरी जिंदगी का हर पल तेरे नाम है,
मेरी माँ...........
तेरा नूर मैं हूँ ,मैं ही वजूद
मैं ही सुबह, तेरी मैं ही शाम
मैं ही सूरज, तेरा मैं ही चाँद
मेरी जिंदगी का हर पल तेरे नाम हैं,
मेरी माँ...........
फूलों की खुशबू की तरह तेरा प्यार महके,
मेरी हर आहट को तू महसूस कर ले
मेरी देरी तुझको सताये,
मेरी जिंदगी का हर पल तेरे नाम हैं,
मेरी माँ..........
ह
Read More! Earn More! Learn More!