उम्मीदों वाला प्यार's image
349K

उम्मीदों वाला प्यार

उसे पता चला हम चाहते हैं उसे,
उसने पूछा और जांच लिया,
पता था मुझे कुछ तो है मेरे लिए,
मैने पहले ही भांप लिया।

उसने बता कर कि उसे पता है,
उस दिन को त्योहार बना दिया,
मेरी रौनक को देखते उस दिन,
उसने मुझको यार बना दिया।

और फिर कई दिन बात हुई,
गुड मॉर्निंग और शुभ रात हुई,
हां बस संदेशों पे ही बात हुईं,
लेकिन ख्वाबों में मुलाकात हुईं।

फिर बंद भी हो गईं, हां बंद हो गईं,
उसने मेरे सारे संदेशे पढ़ना छोड़ दिया,
कुछ उम्मीद थी उसे हमारे प्यार से,
उनके हिसाब से हमने उनको तोड़ दिया।

जिसने घर वालों से चाय नहीं मांगी,
उसने थानेदार से राय मांग ली,
उसको स्वाद ही नहीं आया हमने 
दिल में कील ठोक के तसवीर टांग ली।

उसने शायद मज़ाक में कहा था,
हम जा रहे जहां तुम भी वहीं आ जाओ,
शांत रहे वहां पर घर पर बोल दिया,
वो जहां चाहता है वहीं छोड़ के आओ।

उसको बताया नहीं तो क्या,
हमें उसके शहर में रहना था।
उसकी बातें अब भ
Read More! Earn More! Learn More!