
क्रिकेट की दुनियां को 2बार बहुत बड़ा झटका लगा
जब पहले हिट मैन रोहित शर्मा और उसके बाद किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कहा
क्रिकेट की दुनियां में हर रोज़ कई नये नये खिलाड़ी नज़र आएंगे
पर बड़े दुख के साथ ये कहना पड़ रहा ये दोनों महान खिलाड़ी रोहित शर्मा और किंग कोहली अब कभी किसी टेस्ट मैच में एक साथ खेलते हुऐ नज़र नहीं आएंगे
ये दोनों बल्लेबाज़ तो है आने वाले युवा बल्लेबाज़ों के लिए एक बहुत बड़ी मिसाल
क्योंकि ये दोनों बल्लेबाज़ तो है बा कमाल
रोहित शर्मा को कभी किसी गेंदबाज़ से डर ना लगा
तो दूसरी तरफ़ विपक्षी टीम ने जितने मर्ज़ी रनों का लक्ष्य दिया हो भारतीय टीम को किंग कोहली को हर बार वो लक्ष्य छोटा ही लगा
चेज़ करते हुऐ किंग कोहली ने कई शतक लगाये है
तो रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में एक दो बार नहीं तीन तीन बार दोहरे शतक लगाये है
जहां रोहित शर्मा को जल्दी गुस्सा नहीं आता
वहीं किंग कोहली का गुस्सा अक्सर मैदान पे कई बार साफ़ साफ़ नज़र आता
आज कल कई बल्लेबाज़ों में टीम इंडिया के लिए खेलने की लगी है होड़
लेकिन ये भी सच है इन दोनों महान बल्लेबाज़ों का ना आज ना कभी होगा कोई तोड़
ऐसा कोई गेंदबाज़ नहीं जिसकी रोहित शर्मा ने और किंग कोहली ने धुलाई नहीं की
जिस