सिद्धार्थ शुक्ला's image
407K

सिद्धार्थ शुक्ला

आज सिद्धार्थ शुक्ला को गुज़रे एक साल हो गया ।

ना जाने चमकता हुआ सितारा आसमान में कहा खो गया ।


सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार के साथ साथ इनके चाहने वालों की आंख भर आई थी।

पिछले साल जब दो सितंबर को सिद्धार्थ की मौत की ख़बर आई थी ।


उस वक्त और आज भी सिद्धार्थ की मां का रो रो के बुरा हाल हुआ होगा ।

 एक साल बीत जाने के बावजूद उस मां का ज़ख्म आज भी भरा ना होगा ।


जो करती थी सिद्धार्थ से हद से ज्यादा प्यार शहनाज को सिद्धार्थ की मौत पे उस बिल्कुल यकीन ना हुआ था।

बिग बॉस में सिद्धार्थ के साथ बिताया वो एक एक पल शहनाज को अच्छी तरह से कई बार याद किया था।


दुनियां ने तो शहनाज़ पर अक्सर अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ जाने का इलज़ाम लगाया ।

ये दुनियां वालों का कभी कोई मुंह ना पकड़ पाया ।


कुछ लोग पैसों की कमी की वजह से जी नहीं पाते।

तो कुछ लोगों के पास जितना मर्ज़ी पैसा होने के बावजूद वो अपनी मौत नहीं खरीद पाते

Read More! Earn More! Learn More!