शार्दुल ठाकुर (जन्मदिन)'s image
152K

शार्दुल ठाकुर (जन्मदिन)

आईपीएल के फाइनल मैच में क्या गज़ब का खेल था दिखाया।

अपनी टीम को जिताने के लिये शार्दुल ठाकुर ने एहम रोल निभाया।


गज़ब के गेंदबाज और गजब के है शार्दुल ठाकुर बल्लेबाज़।

शार्दुल ठाकुर का जन्मदिन है आज ।


प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां,पापा का आशिर्वाद और मिल रहा अपनों का पूरा साथ।

इसलिए तो दिन रात पोस्ट लिखने के लिये रुकते नहीं सनी के हाथ।


बचपन से ही शार्दुल ठाकुर को क्रिकेट में दिलचस्पी बड़ी थी।

कड़ी मेहनत के बाद ही तो इन्हें आईपीएल और भारतीय टीम में जगह मिली थी।


एक बार अपने स्कूल की तरफ़ से खेलते हुऐ इन्होंने लगाये थे 6गेंदों पे 6छक्के।

आज भी लोग इनका खेल देख कर रह जाते है हक्के बक्के।


पिता इनके करते थे नारियल का कारोब

Read More! Earn More! Learn More!