लेजेंड्स दिलीप कुमार साहब's image
173K

लेजेंड्स दिलीप कुमार साहब

जिन्हें दुनियां छोड़कर गये हुऐ आज हुआ पूरा एक साल ।

दिलीप कुमार साहब अदाकार थे बा कमाल ।


 (98) साल की उम्र में दिलीप साहब का सांसों से साथ छूटा।

जब आई थी दिलीप साहब की मौत की ख़बर इनके चाहने वालों का इस बात से दिल था टूटा ।


कई दिनों से चल रहे थे बीमार।

साल 2020से बॉलीवुड से बुरी ख़बर ही क्यों आ रही हर बार।


दलीप कुमार साहब जैसा संजीदा रोल पूरा बॉलीवुड मिलके ना कर पायेगा।

दलीप कुमार साहब को कभी कोई नहीं भूल पायेगा।


असली नाम था इनका यूसुफ खान।

आज ऐसा कोई इंसान ना होगा जो दलीप कुमार का जानता हो नाम।


44साल की उम्र में सायरा बानो से की थी इन्होंने शादी।उम्र थी तब सायरा बानो की इनसे आधी (22)।


Read More! Earn More! Learn More!