आज बात करवाचौथ के बारे में करते है ।
सनी खुद कुछ नहीं लिखता लिखवाने का काम तो प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां मिलकर अपने बेटे सनी के अंदर हिम्मत भरते है ।
हर शादीशुदा औरत के लिये आज का दिन होता है बड़ा खास ।
अपने पति के लिये करती है हर औरत हार शिंगार ।
हाथों में मेंहदी लगाई जाती है ।
रंग बिरंगी चूड़ियां भी आज के दिन पहनी जाती है ।
सुबह जल्दी उठ के औरतें सरगी खाती है ।
फिर रात होने पर चांद निकलने के बाद अपने पति की पूजा की जाती है ।
अपने पति के हाथों पानी पी कर औरतें अपना व्रत खोलने का काम करती है ।
सारा दिन भूखी रहने का काम कुछ औरतें बड़ी हिम्मत से करती है ।
कुछ औरतें तो शाम को कथा सुनने के बाद थोड़ा सा कुछ खा लेती है ।
लेकिन बहुत कम औरतें ऐसी होती जो
Read More! Earn More! Learn More!