Happy Birthday 's image

बॉबी देओल के साथ साल 1995में जिनकी पहली फिल्म बरसात परदे पर थी आई।

पहली फिल्म ने ही इनकी खूब की थी कमाई।


जन्मदिन है ट्विंकल खन्ना का आज इसलिए तो प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने अपने बेटे सनी के हाथों में लिखने के लिये सुबह सुबह फिर से कलम पकड़ाई।


पिता थे इनके सुपर स्टार राजेश खन्ना और मां डिंपल कपाड़िया।

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ साल 2001में तो इनकी बहन रिंकी ने समीर सारन के साथ साल 2003 में अपना घर बसा लिया।


अक्षय कुमार अपनी सफलता का सारा श्रये अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को है देते।

खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार साल में पता नहीं कितनी फिल्में कर लेते।


ट्विंकल खन्ना तो अब फिल्मों में नज़र आती नहीं लेकिन अक्षय कुमार सारा साल ढेर सारी फिल्में करके खूब पैसा कमाते।


Read More! Earn More! Learn More!