Happy Birthday 's image

 एक स्पिन गेंदबाज के तौर पर जो आज भारतीय टीम में रहे है खेल।

जन्मदिन है जिनका आज नाम है उनका अक्षर पटेल।


जन्म स्थान अक्षर पटेल का है गुजरात। 

चलो बताते है इनकी ज़िन्दगी से जुड़ी एक एक बात।


पिता इनके राजेश पटेल और इनकी मां का नाम है प्रीतिबेन पटेल।

आज अक्षर पटेल टीम इंडिया के साथ साथ आईपीएल और कई और भी टीमों के लिये रहे है खेल।


अक्षर पटेल कभी भी क्रिकेटर नहीं थे बनना चाहते ।

लेकिन होता तो वो ही है जो प्रभु हमेशा है चाहते।


वैसे तो अक्षर पटेल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी है।

अपनी कमाल की गेंदबाज़ी की बदौलत आज अक्षर पटेल ने बड़े से बड़े बल्लेबाज़ की विकेट ले रखी है।


साल 2010 में अक्षर पटेल का चयन गुजरात की under 19 क्रिकेट टीम में हुआ था।

Read More! Earn More! Learn More!