
एक से बढ़कर एक जो आज सुरीला गाना गा रहे है ।
अरिजीत सिंह के जन्मदिन के मौके पर प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां मिलकर देखते है अपने बेटे सनी से आज क्या लिखवा रहे है।
पूरी दुनियां में है कई लोग अरिजीत की आवाज़ के दीवाने ।
अभी तो पता नहीं अरिजीत सिंह के कितने और गीत है आने ।
बड़ी ही सुरीली है अरिजीत सिंह की आवाज़ ।
हर गीत गाने का अरिजीत सिंह का है अपना ही अलग अंदाज़ ।
कई अरिजीत सिंह बॉलीवुड के साथ साथ पूरी दुनियां में अपनी दमदार आवाज़ का लोहा मनवा रहे है ।
कई बड़ी बड़ी फिल्मों के लिये अरिजीत सिंह गीत गा रहे है ।
आज अरिजीत सिंह ने अपना अलग मुकाम बना लिया ।
लेकिन एक वक्त इन्होंने भी बहुत स्ट्रगल किया ।
क्योंकि तुम ही हो गाने ने अरिजीत सिंह को देखते ही देख
Read More! Earn More! Learn More!