
अपने कैरियर की पहली फिल्म (बेताब) में जो अभिनेत्री सनी देओल के साथ नज़र थी आई ।
अपने ज़माने की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से अमृता सिंह के जन्मदिन पर भी प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने मिलकर अपने बेटे सनी से सुबह की पहली पोस्ट लिखवाई।
सिख परिवार में अमृता सिंह ने जन्म लिया था ।
लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब हर किसी को इन्होंने अपनी अदाकारी के दम पे अमृता सिंह ने अपना दीवाना बना लिया था ।
दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से अमृता सिंह ने पढ़ाई की थी ।
लेकिन ये भी सच है एक वक्त इन्होंने अपने से 12साल छोटे सैफ़ अली ख़ान से की थी ।
और फिर अमृता सिंह ने काफ़ी देर तक फिल्मों से दूरी बना ली थी ।
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को अमृता सिंह ने जन्म दिया ।
<Read More! Earn More! Learn More!