हमारे देश के ज्यादातर स्कूल और कॉलेज ।'s image
114K

हमारे देश के ज्यादातर स्कूल और कॉलेज ।

जिसे हम सब कहते है शिक्षा का घर(स्कूल,और कॉलेज)।

आज बता रहा हूं ये क्या रहे है कर। 


दो साल से ज्यादा का समय करोना को होने को आया।सच सच बताना क्या कभी बच्चों ने करोना काल के दौरान ऑनलाइन क्लास को अच्छे ढंग से लगाया।


छोटे बच्चे कहा ऑनलाइन क्लास लगाते है।

ये तो बिना रोए बड़ी मुश्किल से स्कूल तक नहीं जाते है।


कुछ प्राइवेट स्कूल वालों ने हर बार बच्चों और उनके मां बाप का खूब फ़ायदा उठाया। 

बच्चो के भविष्य और उनके मां बाप पे क्यों इन्हें जरा भी कभी तरस ना आया।


कुछ प्राइवेट स्कूल और कॉलेज वाले तो बन चुके है लुटेरे।पैसों के लिऐ ये मासूम बच्चों के मां बाप को घेरे।


कुछ स्कूल वाले समझते मां बाप के पास तो पड़ा है पैसों का खज़ाना है।

उन्हें क्या पता मां बाप ने अपने बच्चे को पढ़ाने के लिऐ कितना पसीना है बहाना ।


करोना बीमारी के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान उन बच्चो ने उठाया जिन्होंने हर बार पढ़ाई में टॉप करके दिखाया।

सबसे ज्यादा फ़ायदा नालायक बच्चो

Read More! Earn More! Learn More!