एक मासूम बेटे और उसके पिता के प्यार की कहानी 's image
362K

एक मासूम बेटे और उसके पिता के प्यार की कहानी

आज एक मासूम बच्चे की लिखने लगा हूं कहानी ।

जिसके पास साफ़ दिल होगा सिर्फ़ उसकी आंखों में आयेगा पानी ।


अपने पिता को उस बच्चे ने सिर्फ़ 1.5साल की उम्र में खो दिया ।

ये देख कर हर कोई रो दिया ।


उस बच्चे का अपने बाप से इतना था प्यार ।

सारा दिन बाप बेटा मस्ती करने को हर वक्त रहते थे त्यार। 


आज भी वो मासूम बच्चा अपने बाप को ढूंढता है ।

मेरे पापा कहा चले गये आंखों ही आंखों में सबसे पूछता है ।


क्यों पापा आपकी सूरत अब मुझे नहीं देती दिखाई ।

क्यों पापा आपकी आवाज़ मुझे क्यों नहीं देती सुनाई ।


वो बच्चा सोचता तो होगा मेरे पापा कभी गोद में मुझे उठाते थे ।

रोज़ नई नई जगह मुझे घुमाते थे ।

बड़े प्यार से मुझे सुलाते तो कभी प्यार से मुझे जगाते थे ।


अभी तो वो मासूम चलने लगा था ।

पापा पापा बड़े प्यार से बोलने लगा था ।


आज वो मासूम सोचता तो होगा ।

मां है पास 

पास है मेरे भाई लेकिन भगवान अपने मेरे बाप को मुझसे छीन लिया क्यों आपको मुझ पर जरा भी दया नहीं आई ।


एक छोटे से मासूम ने अपनी छोटी सी उम्र में बड़ा कुछ देखा लिया ।

प्रभु क्यों आप

Read More! Earn More! Learn More!