बॉलीवुड की शान  (प्राण साहब )'s image
361K

बॉलीवुड की शान (प्राण साहब )

अपने अभिनय से जो हर फिल्म में डाल देते थे जान

आज करूंगा उनकी बात नाम था जिनका प्राण ।


अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में लाने वाले

ऐक वक्त था प्राण साहब के थे बहुत चाहने वाले ।


एक से बढ़कर एक फिल्म इन्होंने करी

इनकी हिट फिल्मों की लिस्ट है बहुत बड़ी ।


शौंक इनका था शुरुवात में फोटोग्राफी करना

लेकिन इन्हें कहा पता था ऐक दिन इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पे राज करना ।


पाकिस्तान में रह कर 22फिल्मों में किया था इन्होंने काम

बटवारे के बाद मुंबई आकर 400फिल्में की इन्होंने अपने नाम ।


प्राण साहब हर किरदार को इतनी

Read More! Earn More! Learn More!