आज आई है होली ।'s image
360K

आज आई है होली ।

सबसे पहले तो आप सबको बहुत बहुत बधाई ।

रंगों का त्योहार होली है आज आई ।


जैसे जैसे इंसान बदलता जा रहा है ।

 ये कहना हरगिज़ गलत ना होगा अब हर त्योहार फीका होता जा रहा है ।


आज हर कोई एक दूसरे को रंग लगायेगा ।

कोई भांग पियेगा तो कोई किसी को गुजिया खिलायेगा ।


बच्चे सारा दिन एक दूसरे पर पिचकारी से रंग डालेंगे ।

मां बाप भी अपने बच्चों के साथ आज खुशी मना लेंगे ।


किसी को भी हमेशा कच्चे रंग से होली मनानी चाहिए ।

पक्के रंग लगा कर किसी की स्किन ख़रा

Read More! Earn More! Learn More!