
60,70के दशक में जिन्होंने अपनी अदाकारी से किया पूरे बॉलीवुड पे राज़।
जन्मदिन है जिनका आज नाम है उनका मुमताज़।
माना बॉलीवुड से अब नहीं रहा इनका कोई नाता।
लेकिन जब भी बॉलीवुड की अच्छी और खूबसूरत अभिनेत्रियों की बात होती है मुमताज़ जी का नाम उन में जरूर है आता।
उस ज़माने में इनकी खूबसूरती का हर कोई था कायल।
अदाएं इनकी देख के अच्छे अच्छे अभिनेता और लोग हो जाते थे घायल।
दारा सिंह के साथ काम करने को कोई भी अभिनेत्री नहीं थी त्यार।
लेकिन वो मुमताज़ ही थी जिन्होंने दारा सिंह के साथ फिल्में की 16 लगातार।
10फिल्में तो रही सुपर डुपर हिट।
ऐसी अभिनेत्री थी मुमताज़ जी जो हर क़िरदार में हो जाती फिट।
महज 12साल की उम्र में बॉलीवुड में ये आई थी।
मुसीबतें इनकी ज
Read More! Earn More! Learn More!