खिड़की पर खड़े तक रहे थे हम's image
547K

खिड़की पर खड़े तक रहे थे हम

खिड़की पर खड़े तक रहे थे हम

उदास मन से वै ख़ाली आसमान 


देख कर मुज़े आज़ाद-सा पंछी 

आया ✈️ कहीं से समेटे उड़ान


सामने लगे नीम के पेड़ पर बेठ

कह रहाँ हो जैसे अनकही ज़बान 


बोला हस के कैसे कटती क़ैद में

जो हमपे बीते क़ैदमें टटोलो ज़हन 


करवाते हो करतबों के खेल हम से 

तुम सर्कसमे

Read More! Earn More! Learn More!