तेरे आने से रोशन चमन हो गए (कविता)'s image
345K

तेरे आने से रोशन चमन हो गए (कविता)

मेरी लेखनी मेरी कविता 
तेरे आने से रोशन चमन हो गए
 (कविता )

तेरे आने से रोशन
चमन हो गए, 
बाग के सुप्त तृृन भी 
सुमन हो गए ।।

तेरी जुल्फों के जादू
की ऐसी छटा 
बाग के सारे जुगनू
 भ्रमर हो गए।
 तेरे आने से रोशन
चमन हो गए।।

तेरे अधरों  की लाली है
 सब रसभरी 
 बाग के सारे फल
रसभरे हो गए ।
तेरे आने से रोशन
 चमन हो गए ।।

तेरे नैनों की कालिख है
Read More! Earn More! Learn More!