खुद से लड़ने की कोशिश न कर( कविता )'s image
00

खुद से लड़ने की कोशिश न कर( कविता )

मेरी लेखनी मेरी कविता 
खुद से लड़ने की कोशिश न कर 
(कविता) 

जिंदगी को जी
उससे उलझने की
कोशिश न कर ।

सुंदर सपनों के ताने-बाने बुुन
उनको समझने की
 कोशिश न कर।।

चलते वक्त के साथ चल
 उसमें से मिटने की
 कोशिश न कर ।।

अपने हाथों को फैला
खुलकर सांँस ले
 अंँदर ही अंँदर घुटने की
 कोशिश न कर ।।

मन में चल रहे
यु
Read More! Earn More! Learn More!