
मेरी लेखनी मेरी कविता
दर्द में कितनी सुनामी है
(कविता)
यहांँ हर दिल में
एक अधूरी सी कहानी है
हर जिंदगी की
छोटी सी कहानी है ।।
बाहर से चेहरा
हंसता हुआ नजर आता है
झांक कर देखोगे तो
हर आंख में पानी है।
कुछ यादें लिए बैठे हैं,,
कुछ किस्से लिए बैठे हैं
यहां लोग दिल के
कई हिस्से लिए बैठे
दर्द में कितनी सुनामी है
(कविता)
यहांँ हर दिल में
एक अधूरी सी कहानी है
हर जिंदगी की
छोटी सी कहानी है ।।
बाहर से चेहरा
हंसता हुआ नजर आता है
झांक कर देखोगे तो
हर आंख में पानी है।
कुछ यादें लिए बैठे हैं,,
कुछ किस्से लिए बैठे हैं
यहां लोग दिल के
कई हिस्से लिए बैठे
Read More! Earn More! Learn More!