"आहट बड़ी अजीब है"कविता)'s image
350K

"आहट बड़ी अजीब है"कविता)

मेरी लेखनी ,मेरी कविता 
"आहट बड़ी अजीब है" (कविता)

आहट बड़ी अजीब है
थोड़ा डरा रहा है,
सीने में छुपा कर
ओमीक्रोन ला रहा है ।

 खुशियों की सौगात है,
 पर थोड़ा भरमा रहा है।
 मुबारक हो दोस्तो
 नववर्ष आ रहा है।। 

पिछले अनुभव से
हमने जाना है ,
घर में बंद होने का ,
काम बंद होने का
 मर्म हमने पहचाना है।
 
वो सालती निगाहें
वो बचपन का डर
वो मौतों की फेर
Read More! Earn More! Learn More!