परब्रह्म 's image

मै प्रेम हूँ, मैं प्रीत हूँ,

मनमीत हूँ, संगीत हूँ,


मैं आश हूँ, विश्वास हूँ,

मैं मुक्ति हूँ, मैं मोक्ष हूँ


मैं संघर्ष हूँ, उत्कर्ष हूँ,

संकल्प हूँ, निष्कर्ष हूँ,


मैं जीत हूँ, मैं हार हूँ,

मैं चीख हूँ, पुकार हूँ,


मैं पीड़ हूँ, आनंद हूँ,

मैं शांत हूँ, अशांत हूँ,


मैं धरती हूँ, आकाश हूँ,

मैं सृष्टि हूँ, विनाश हूँ,


मैं सूर्य हूँ, मैं चंद्र हूँ,

मैं ग्रह हूँ, नक्षत्र हूँ,


मैं शास्त्र हूँ, मैं शस्त्र हूँ,

हर कण में हूँ, सर्वत्र हूँ,


<

Read More! Earn More! Learn More!