
#अंतरराष्ट्रीय_महिला_दिवस
तो क्या हुआ जो तुम्हें
नहीं मिली सीढियां ।
तुम उचक कर अपने पंजों पर
कर लो पार तुम्हारे चारों तरफ खींची गई दीवारें ।
तो क्या हुआ जो मंज़िल
धुंधला रही है अभी
तुम खाली कर दो आंखों को
आंसुओं से
और भर दो उनमें सुनहरे सपने ।
Read More! Earn More! Learn More!