अगले जन्म मोहे...'s image
344K

अगले जन्म मोहे...

ये अंधेरा उस अंधेरे से अलग था
जहां से मैं आई थी 
इस अंधेरे में निर्दयी ठंडक थी
भय था जीवन के अंत का ।

उस अंधेरे में भी नहीं दिखता था कुछ
पर वहां ऊष्मा थी
प्रेम की, 
एक जीवन डोर थी
जिससे जुड़ा होना
संकेत था मेरे जीवित होने का ।

पता नहीं 
मेरे हृदय में स्पंदन था या नहीं
पर एक ध्वनि निरंतर
मुझे आश्वासन देती थी
कि एक जीवन 
मेरी प्रतीक्षा में है ।

फिर एक दिन सुने
मैंने सुने शब्द
जिनके अर्थ मुझे ज्ञात नहीं थे
मेरी तरह मेरा ज्ञान भी संकुचित था ।

भाषा और व्याकरण 
नह
Tag: जीवन और1 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!