हम दो थे's image

हम दो थे

मैं और तुम

किसी छंद से टूटकर गिरे

और व्याकरण में अमानक क़रार दिए गए


हम दो थे

मैं और तुम

किसी भाषा से खाली लौटे

किसी ध्वनि में अनिश्चिन्त, अश्रव्य बैठे


हम दो थे

मै और तुम 

सारे गणितीय सिद्धांतो के परे 

हमेशा किताबों के कोने के पन्नो पर लिखे


Read More! Earn More! Learn More!