POETRY's image
मुनीरी 

चाँद से बिखरने वाली रोशनी से
रोशन होती रातो का नाम है मुनीरी 
सूरज से निकलने वाली किरन से
चमचमाता जहाँ का नाम है मुनीरी 

आसमाँ में अनगिनत तारे भी है
दूरी से रोशनाई दिखाने का नाम है मुनीरी
इज्जत जो हर इंसाँ करता ही रहे 
उसी खिदमत का नाम है मुनीरी 

इंसाँ एक हूं चाँद की तरह हूँ
जिस दिन बिखर गया रोशन जहाँ मिलेगा 
जाओ और बाँट दो मेरे हिस्से की रोशनी
उन्ही अंधेरो को सजाता मेरा नाम मिलेगा 

आज रोशन भी कर देंगे वतन हमारा है
रोशन
Read More! Earn More! Learn More!