लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि's image
145K

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

ऐ मेरे वतन के लोगों

ज़रा आँख में भर लो पानी

यह है लता दीदी की कहानी

जिसने हम सब को दी है मधुर वाणी।


इंदौर में जन्मी हेमा

बड़ी हो कर बन गयी लता

माता-पिता, नाना-नानी से प्रेरित हो गयी

संगीत और अभिनय में रुचि दिखाई।


पूर्वज गोवा के मंगेश गांव के निवासी थे

इसलिए इन सबका उपनाम मंगेशकर हो गए

पांच बच्चों में, सब से बड़ी थी

पिता के देहांत के बाद जिम्मेदारी इनकी हो गयी।


तब इनकी उम्र सिर्फ तेरा वर्ष थी

स्कूल भी नहीं जा पाई

अभिनय की रुचि कम हो गयी

संगीत की रुचि बढ़ गयी।


संगीत में निपुण होने के लिए मुम्बई आ गईं

मराठी फिल्मों में गाना शुरू की

हिंदी फिल्म में शुरुवात भजन से हुई

तब से अब तक वो देश की 'गीत रानी' हो

Read More! Earn More! Learn More!