फिर वही नहीं आया है's image
362K

फिर वही नहीं आया है

एक तुम ही हो

जो जिद्दी और अकड़ू नहीं हो

न ही मनमानी करते हो

तभी तो सब तुम्हें चाहते हैं

तुम हमेशा साथ बने रहते हो

लोग तुम्हें किसी न किसी तरह

अपनी यादों से जोड़े रखते हैं

सबकी डायरी में, पत्रों में

दस्तावेजों और रसीदों में

बच्चों की कॉपियों में

टिकटों पर , चेक पर

कैलेंडर की डेट पर

इतिहास के पन्नों पर

कार्डों में,सर्टिफिकेट पर

हरेक के जन्मदि

Read More! Earn More! Learn More!