चॉकलेट डे पर प्रिंसिपल से निवेदन's image
16K

चॉकलेट डे पर प्रिंसिपल से निवेदन


लाल गुलाबी, नारंगी नहीं

चॉकलेट होती है चॉकलेटी

कुछ सिल्की, कुछ एनर्जी भरी

कुछ फुल ऑफ़ हेल्थी नटी

मीठी मीठी सी नहीं मिठास

इसका होता है अलग ही स्वाद

दादी नानी के जमाने की नहीं

ये तो है नए जमाने का स्वाद

घर में अब हलवा बने तो

बच्चे टेढ़ा मेढा मुँह बनाते हैं

चॉकलेट मिल जाए तो जैसे

हर दिन नया साल मनाते हैं

मेहमान फल ले आते हैं तो

बड़े मायूस हो जाते हैं

पर चॉकलेट खाने के लिए तो

सोते से जग जाते हैं

बर्थडे पर भी चॉकलेट फ्लेवर्स

का ही केक बनवाते हैं

रिटर्न गिफ्ट में भी चॉकलेट की

उम्मीद लगाए जाते हैं

आइसक्रीम, बिस्किट ही नहीं

चॉकलेट फ्लेवर्स के पान भी आते हैं

घर में मम्मी स

Read More! Earn More! Learn More!