हर हाल में तुझको चलना है's image
568K

हर हाल में तुझको चलना है

थोड़ा धैर्य से तू काम ले, संघर्ष को मत विराम दे

पथ पर जो भी कांटे है, तू फूल उनको मान ले

उदासियां को तूने हां, खुशियों में बदलना है

चलना है बस चलना है

हर हाल में तुझको चलना है...


रुक गया जो तू, कई रुक जायेंगे तुझे देख के

झुक गया जो तू, कई झुक जायेंगे तुझे देख के

तू प्रेरणा की मिसाल है, तू जलती इक मशाल है

Read More! Earn More! Learn More!