जब आएगा जाने का वक्त's image
352K

जब आएगा जाने का वक्त

है तुम्हारे पास तो कदर उसकी करना जो चला गया एक बार तो लौट कर नहीं आएगा वोह वक्त 

छप जाती है स्मृतियां दिल के पन्नो पे
बस एक नाम छाया होता है मन के रोम रोम दर्शो मैं

मैं कभी तुम्हे बता नही पाऊंगा इसे मजबूरी कहो या खामी 

पर मेरी आंखे पढ़ लेना तुम जब आयेगा जाने का वक्त !
देखना बेहद प्रेम उनमें तुम अपने लिए पाओगी और नामी से छलके आसुओं में तस्वीर अपनी देख पाओगी
Read More! Earn More! Learn More!