
तुम्हारे पसीने में मिल जाना
चाहता नहीं हूं मैं।
तुम्हारे ख़ून में घुल जाऊँ
तो कुछ और बात होगी।
तुम्हारे दिल से अभी के अभी
चुपचाप चला जाऊँगा मैं।
तुम्हारी जुबान पर जिंदा रह पाऊँ
तो कुछ और बात होगी।
तुम्हारे नुकीले नाखून पर बैठकर
बहुत देर से सोच रहा हूँ मैं ।
तुम्हारी उंगलियों के सहारे जुल्फों तक जाऊँ
तो कुछ और बात होगी।
मुट्ठी भर शकर के दानों से
बचता बचाता निकल जाऊँगा मैं
एक चम्मच शहद में ड
Read More! Earn More! Learn More!