
तेरे चेहरे पर हँसी देख कर मैं भी मुस्कुराता हूँ
ज़िंदगी की सारी परेशानियाँ यूँ ही भूल जाता हूँ..
---
वैसे तो रोज़ाना रूबरू होते हैं चहेरे मुझ से कई
पर तेरे लबों की मुस्कान से ही रूह में सुकूँ पाता हूँ..
---
नाम तेरा लेते ही दिल को जो राहत मिलती है
अब इबादत से ज़्यादा प्यार के नग्में गुनगुनाता हूँ..
Read More! Earn More! Learn More!