
आँखों में ऐसे बसो तुम कि सीधा दिल में समा जाओ
चलो ख़्वाबों में ही सही अपना चेहरा तो दिखा जाओ..
बहुत अज़ीज हो तुम बड़ी दुआओं से मांगा है तुम्हें
साथ निभाने का वादा करके अब ऐसे न रूला जाओ..!!
---
छोड़ो ये गुस्सा चलो कुछ मोहब्बत की बातें करते हैं
सुनो मेरे कानों में एक प्यारी सी नज़्म गुनगुना जाओ..
अच्छा मैं हारा चलो मेरे यार अब तुम नाराज़ ना होना
मुझे कबूल है हर सजा बस एक बार मुस्कुरा जाओ..!!
---
क्या भूल हुई मुझ से जो इस तरह जुदा हो गए तुम
Read More! Earn More! Learn More!