ग़म-ए-ज़िंदगी...'s image
257K

ग़म-ए-ज़िंदगी...

अक्सर अकेले बैठे मैंने ख़ुद को रोते देखा है

ख़्वाहिशों को अपनी खुली नज़रों से खोते देखा है..

---

दर्द से मैं अपने शिकायत करूँ भी तो क्या करूँ

ख़ुशियों को अपनी जो ग़मों का भार ढोते देखा है..

---

ख़्वाबों को संजोने में कई रातें गुज़ारी जग कर

उन्हीं निगाहों में अपने ख़्वाबों को सोते देखा है

Tag: तुष्य और2 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!