ज़िन्दगी एक पहेली है's image
402K

ज़िन्दगी एक पहेली है

ज़िन्दगी एक पहेली


ज़िन्दगी एक पहेली है

हर सुबह कुछ ख्वाहिशें ले कर आती है

शाम को कुछ तजुर्बा दे कर जाती है

शतरंज की बिसात बिछाकर 

मोहरा बनाकर इशारों पर दिन रात नचाती है  

कभी सरपट घोड़े की तरह दौड़ाती है तो…

कभी हाथी की मस्त चाल चलाती है

कभी खुशनुमा धूप बन कर…

प्यारा सा अरमान जगाती है

Tag: कविता और4 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!