प्रेम पत्र's image

अगर मैं तुम्हें कभी पत्र लिखूं
तो तुम उसे अपने सीने से लगा कर
होंठों से चूम लेना
वो पत्र तुम्हारे सीने और होंठों
की छुअन से इस प्रकार खिल
जाएगा जैसे मां के द्वारा सीने से
लगाए जाने पर खिल उठते हैं
रोते हुए बच्चे
हां तुम उस पत्र का जवाब जरूर देना
साथ ही पत्र भेजते समय उस पत्र के
साथ तुम अपने अहसास भेजना
जो तुमने इतने दूरी के दिनों में
महसूस किया हैं
तुम वो यादें भी भेजना
जो तुम्हें मुझसे दूर रहने पर
सताती हैं
वो दु:ख‌ भी भेजना जो तुमने
मेरे लिए स

Read More! Earn More! Learn More!