हार में निराश ना हो's image
538K

हार में निराश ना हो

हार में निराश न हो

जीत में उल्लास न हो

छाता वही है नभमंडल में

जिसके हताशा पास न हो।

तू कर यकीं और सीखता चल

चाहे कोई साथ न हो

हार जाते वो जगत में

ख़ुद में जब विश्वास न हो।


धैर्य ना खो, आस रख तू

ख़ुद में ही विश्वास रख तू

संघर्ष पथ में साथ जो दे

बस उन्हीं को पास र

Read More! Earn More! Learn More!