मैं और तुम's image
मैं सुगम दृश्यमान हिन्दी भाषा, 
दु:साध्य उर्दू जैसे तुम।।
मैं साधारण सी विचरती धरती पर, 
आसमां में चाँद जैसे तुम।।
मैं अव्युत्पन्न सी पंक्तियाँ, 
मंजुल परिपक्व कविता जैसे तुम।।
मैं अज्ञात अपरिचित सी तुम्हा
Read More! Earn More! Learn More!