पहली बार देखा
कक्षा में
नज़र ना मिली
या यूँ कहूँ
मेरी आँख तक ना उठी
हाल यह मेरा
अब कुछ रोज़ रहा
एक पहल उसने की
बहाना कॉपी का ही बना
मैंने भी कांपते हाथों से सही
हिम्मत कर नाम पूछ ही लिया
दिनों-दिन यही चलता रहा
आँखे मिलती
मुस्कुराहट के बाद नजरें झुक जाती
कक्षा में
नज़र ना मिली
या यूँ कहूँ
मेरी आँख तक ना उठी
हाल यह मेरा
अब कुछ रोज़ रहा
एक पहल उसने की
बहाना कॉपी का ही बना
मैंने भी कांपते हाथों से सही
हिम्मत कर नाम पूछ ही लिया
दिनों-दिन यही चलता रहा
आँखे मिलती
मुस्कुराहट के बाद नजरें झुक जाती
आख़िर इम्तिहान आ गए
मैं मशरूफ़ और वो भी
इस बोर्ड जो ठेहरी