सोया हुआ जमीर's image
518K

सोया हुआ जमीर

जुलम सहते जा रहे हो और जुबां भी ना खोल पा रहे हो

मर चुके हो अंदर से बस जिंदा दिखने के लिए जिए जा रहे हो!


हर बार ही ऐसा होता है, एक लुटेरा जाता है दुसरा लुटने आता है

वादों का सफ़ेद लिबास पेहन कर भावनाओ का शतरंज बिछाता है

जिंदगी ये कैसी जिये जा रहे हो, कपड़ा वही पुराना बार-2 सीए जा रहे हो!


मर चुके हो अंदर से बस जिंदा दिखने के लिए जिए जा रहे हो !


भूल कर फ़र्ज़ अपने, पहचान तुम्हारी बताने में लगे हैं

धरम ,जात और नसल का देकर वास्ता, एक दूजे से लड़ाने में लगे है

जैसा चाहते थे वो, तुम ठीक वैसा किए जा रहे हो

पकड़ कर मुद्दे झूठ के असल से गुमरा हुए जा रहे हो!


मर चुके हो अंदर से बस जिंदा दिखने के लिए जिए जा

Read More! Earn More! Learn More!