मैं और मेरी तन्हाई, अक्सर ये बातें करते हैं..'s image
523K

मैं और मेरी तन्हाई, अक्सर ये बातें करते हैं..

मैं और मेरी तन्हाई, अक्सर ये बातें करते हैं..

तुम होती तो कैसा होता, तुम ये कहती, तुम वो कहती 

तुम इस बात पे हैरां होती, तुम उस बात पे कितनी हँसती.. 


ये कहाँ आ गये हम, यूँही साथ साथ चलते..  

तेरी बाहों में है जानम, मेरे जिस्म-ओ-जान पिघलते..


ये रात है, या तुम्हारी ज़ुल्फ़ें खुली हुई हैं

है चाँदनी तुम्हारी नज़रों से, मेरी राते धुली हुई हैं

ये चाँद है, या तुम्हारा कँगन 

सितारे हैं या तुम्हारा आँचल

हवा का झोंका है, या तुम्हारे बदन की खुशबू 

ये पत्तियों की है सरसराहट 

के तुमने चुपके से कुछ कहा 

ये सोचता हूँ मैं कबसे गुमसुम

कि जबकी मुझको भी ये खबर है

कि तुम नहीं हो, कहीं नहीं हो

मगर ये दिल है कि कह रहा है

तुम यहीं हो, यहीं कहीं हो..


तू बदन है मैं हूँ साया, तू ना हो तो मैं कह

Read More! Earn More! Learn More!