464K
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया, एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।
मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा, जब मेरे कंधे पर खड़ा हो गया
मुझी से कहने लगा, देखो पापा मैं तुमसे बड़ा हो गया
मैंने कहा, बेटा इस खुबसूरत गलतफहमी में भले ही जकडे रहना
लेकिन मेरा हाथ पकडे रहना, जिस दिन ये हाथ छुट जायेगा
बेटा तेरा ये रंगीन सपना टूट जाएगा, दुनिया वास्तव में इतनी हसीन नहीं है
देख तेरे पांव तले अभी जमीन नहीं है, मैं तो बाप हूँ बेटा बहुत खुश हो जाऊंगा
जिस दिन वास्तव में तू मुझसे बड़ा हो जाएगा
मगर बेटे कंधे पर नहीं जब तू जमीन पर खड़ा हो जायेगा
Read More! Earn More! Learn More!