चाँद's image

चाँद 

धवल चंद्रमा,धूम्र गगन में 

तुम अमूल्य रतन से चमकते हो 

शीतल सुंदर रश्मियों से 

नभ आभूषण से दमकते हो। 


महादेव के तुम,शीश की शोभा 

और सोलह कलाओं में विचरते हो 

अनंत सौंदर्य के प्रतीक हो तुम

राम,कृष्ण के नाम को भी शोभित करते हो। 


Read More! Earn More! Learn More!