याद हमको किया करो's image
136K

याद हमको किया करो

याद हमको किया करो

याद आती रहा करो

याद जब मैं करता हूं

हिचकी तुम लिया करो

तुम्हारे एहसासों से

नशा सा छाया रहता है

चेहरा मेरा चमकता है

दिल मेरा लगा रहता है

प्रार्थना जब करती हो

ईश्वर से हमें मांगा करो

सजती जब संवरती हो

आईना जब तुम देखती हो

याद हमको किया करो

याद तुम जब करती हो

दिन मेरा बनता है

दिल मेरा लगता है


याद हमको किया करो

याद आती रहा करो

बिस्तर पर जब तुम जाती हो

फ्लाइंग किस तुम दिया करो

Read More! Earn More! Learn More!